समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। आबू आजमी की लेकर बिहार जदयू में दो गुट हो गई है। जदयू के चर्चित विधायक डॉ. संजीव ने कहा कि कोई भी नेता चाहे वह एमएलसी हो या एमपी, अगर वह औरंगजेब या बख्तियार खिलजी की तारीफ करता है तो यह भारतीय समाज के लिए बेहद दुखद है। डॉ. संजीव सिंह ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान, बांग्लादेश या अगर आवश्यकता हो तो गाजा पट्टी भेज देना चाहिए।
जेडीयू में दो गुट
उन्होंने कहा कि औरंगजेब के शासन में हिंदुओं पर सरिया टैक्स, कई तरीके की प्रताड़ना और मंदिरों को तोड़ा गया, महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया, कई हिंदू शासको को मारा गया। ऐसे लोगों को समर्थन कर ही नहीं सकते। औरंगजेब एक हत्यारा था। उसने अपने ही बेटों की हत्या करवाई थी। जो लोग उसकी तारीफ करते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि यह पूरी तरह से गलत है। जो कोई भी औरंगजेब की तारीफ करेगा, हम उसका विरोध करेंगे।

बैठाते रहे स्पीकर, नहीं माने विपक्षी सदस्य तो सीएम नीतीश ने लगाई फटकार..
रद्द हो खालिद अनवर की सदस्यता
वहीं बिहार विधानसभा में सदन के बाहर बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सीएम नीतीश से मांग की है कि औरंगजेब पर दिए गए बयान की वजह से जदयू एमएलसी खालिद अनवर की सदस्यता रद्द की जाए। बता दें कि खालिद अनवर ने औरंगजेब के विषय में कहा था कि इतिहासकारों का मानना है कि औरंगजेब एक अच्छे शासक थे।

क्या कह यह खालिद अनवर ने
बता दें कि बुधवार को विधानमंडल में जदयू के एमएलसी खालिद अनवर और एआईएमआईएम के नेता अख्तरुल इमान ने औरंगजेब को एक बेहतर शासक बताते हुए कहा था कि इतिहासकारों की राय में उनकी नीतियों के बारे में अलग-अलग विचार हैं। खालिद अनवर ने कहा था कि औरंगजेब एक अच्छे राजा थे जो अपनी हुकूमत अपने तरीके से चलाते थे। अख्तरुल ईमान ने उनका समर्थन करते हुए कहा था कि औरंगजेब बेहतर शासक थे जैसा हम विद्यालयों में पढ़ते आए हैं।