केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज दिल्ली रवाना हो गए। उससे पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार को बूढ़ा कहने पर मांझी ने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार से अधिक बूढ़े तेजस्वी यादव हैं। वहीं ताड़ी से प्रतिबंध हटाने के तेजस्वी के बयान पर मांझी ने कहा कि सरकार का जो नियम है, वही ठीक है।
तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के ‘बॉस’.. विधायक दलों की बैठक में बनी रणनीति
बता दें कि राजद द्वारा बुलाए गए युवा चौपाल में पीएम मोदी, नीतीश कुमार और अमित शाह को पोस्टर के माध्यम से बूढ़ा बताया गया था। इसी को लेकर बिहार में सियासत गर्म है। तेजस्वी यादव द्वारा भी बार-बार सीएम नीतीश को थका हुआ मुख्यमंत्री कहा जाता है। जीतन राम मांझी ने इससे पहले गया में भी तेजस्वी यादव के बयान पर नीतीश कुमार की तारीफ की थी।
तेजस्वी यादव ने पूछा- कौन है बाबा बागेश्वर.. राघोपुर में प्रशांत किशोर का किया स्वागत
गुरुवार (06 मार्च, 2025) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को आज बिहार का चाणक्य कहा जाता है। 20 वर्षों से शासन कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने लालू यादव को मौका दिया था। अगर मौका नहीं देते तो तेजस्वी यादव भी आज सामने नहीं होते। तेजस्वी की ओर से खटारा गाड़ी कहने पर मांझी ने कहा कि उनकी मानसिकता गड़बड़ है। खटारा तो उनके पिताजी हैं। हालत नहीं देखते हैं क्या? नीतीश कुमार ने तो अभी प्रगति यात्रा में घूमने का काम किया। अभी तंदरुस्त हैं।