विधान मंडल के बजट सत्र का आज सातवा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच चुके हैं। उन्होंने विधानसभा के गेट पर हाथ हिलाकर अभिवादन किया है। वहीं विपक्षी सदस्यों द्वारा आज भी हंगामा किया जा रहा है। सदन के बाहर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया।

उसके बाद सदन के अंदर भी माले विधायक हंगामा कर रहे थे। भाकपा माले विधायक अपनी बात कहना चाहते थे। इस पर स्पीकर नंदकिशोर य़ादव ने कहा कि प्रश्नकाल बाधित न करें। समय पर अपनी बात कहिएगा। इसके बाद सदन में प्रश्नकाल की शुरूआत हुई।
कांग्रेस ही करेगी महागठबंधन का नेतृत्व.. पप्पू यादव ने सब कर दिया क्लियर
दरअसल, बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल विधानसभा और विधान परिषद में सरकार को ऊपर हमलावर बने हुए हैं और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। दो दिनों की छुट्टी के बाद आज फिर से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई है।