बिहार विधानमंडल का आज आठवां दिन है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के होली और जुमा की नमाज़ पर दिए गये बयान को लेकर आज भी सियासत गर्म है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल भाजपा विधायक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। आज हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी की तरह उनका बाप जेल नहीं गया है।
बचौल ने लालू प्रसाद का नाम तो नहीं लिया लेकिन तेजस्वी यादव को जी भरकर सुनाया। बचौल ने कहा कि तेजस्वी यादव की तरह मेरा बाप जेल नहीं गया है और ना ही सजायाफ्ता है। बचौल यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि उनके बाप की तरह मेरे बाप ने पशुओं का चारा नहीं खाया है।
लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू परिवार को मिली राहत.. तेज प्रताप यादव, हेमा यादव को मिली जमानत
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बाप कहते थे कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा। वह कहते थे कि मेरी लाख पर बाबरी ढांचा ढहेगा, मेरे पीछे बिहार का बच्चा बच्चा चला जाएगा। जेल जाएंगे तो खून की नदियां बह जाएंगी, ऐसा मेरा बाप तो नहीं बोला था। तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि बचौल बिहार की जनता के लिए मर मिटने वाला ईमानदार विधायक है। बचौल घोटालेबाज और घपलेबाज नहीं है।

वहीं हाल ही में बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और बिहार हिंदू राज बनेगा। इस बयान पर अब उनका समर्थन भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ ‘बचौल’ ने किया है। उन्होंने कहा कि बिल्कुल जब हिंदू मुसलमान का बंटवारा हुआ था, तब से भारत हिंदू राष्ट्र ही है। इधर, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक रणविजय साहू ने बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर को कहा कि उनकी मानसिक स्थिति खराब है। उनको पागलखाना भेजना चाहिए। हम अध्यक्ष महोदय से ये अपील करते हैं कि उनके दिमाग की स्थिति की जांच की जाए और उनको इलाज के लिए भेजा जाए। यह लोग दंगा फैलाना चाहते हैं।

इधर, बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र पर दिए गये बयान पर आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा ने निशाना साधते हुए कहा कि वो अगर हिंदू रहते तो हर हमेशा हिंदू की रट नहीं लगाते। सबसे पहले बाबा बागेश्वर हिंदू बनने के लिए कहिए। उसके बाद दूसरे को कहिए। वहीं राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि कौन हैं बाबा बागेश्वर? हम बाबा बागेश्वर का नाम नहीं सुने हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले बाबा के ये लोग चेले हैं। बिहार में चुनाव है, इसलिए ये लोग तरह-तरह के शिगूफे छोड़ रहे हैं।