केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर बाबा बागेश्वर के “भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर धर्मगुरु जो अलग-अलग धर्म के हैं वह अपने-अपने स्तर से इस तरह की बात करते हैं, लेकिन इस पर तुष्टीकरण नहीं करनी चाहिए। तेजस्वी यादव द्वारा यह कहे जाने पर की किसी के बाप का बिहार नहीं है, उन्होंने कहा कि एक पार्टी और एक दल एक परिवार की यही समस्या है कि बिहार सिर्फ उनका है।
मिथिलांचल में बनेगा मां जानकी का भव्य मंदिर.. विपक्ष ने उठाए सवाल तो जेडीयू ने दिया जवाब
चिराग पासवान भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर के उस बयान से बचते नजर आए जिसमें उन्होंने कहा था कि होली के दिन मुसलमान घर में रहे ना निकले। चिराग पासवान ने होली और जुमा एक ही दिन पड़ने पर कहा कि हर धर्म, खास तौर पर हिंदू त्योहारों का मतलब है कि सभी लोग मिलकर त्योहार मनाएं। हमने दशकों तक गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण देने का काम किया है। होली सभी लोग मिलकर मनाते हैं।
NDA के साथ जायेंगे या महागठबंधन में रहेंगे.. मुकेश सहनी ने वीआईपी की बैठक में सब किया क्लियर
इस दौरान चिराग पासवान ने दावा किया कि आने वाले दिनों में राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। जो अभी महा गठबंधन का स्वरूप है वह विधानसभा चुनाव से पहले नहीं रहेगा और इसमें निश्चित तौर पर बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन कब हुआ यह सबको पता है। जब राष्ट्रीय जनता दल की सरकार थी तब सबसे ज्यादा पलायन होता था। तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे उनको यह समझना चाहिए की पलायन रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है।