पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इंस्पेक्टर राज और माफिया राज पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, और जो भी गलत करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग माफियाओं के इशारे पर हड़ताल कर रहे थे, लेकिन सरकार के कड़े रुख के कारण यह सफल नहीं हो सकी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खनन और परिवहन विभाग आपस में जुड़े हुए हैं, और सरकार अवैध गतिविधियों पर पूरी नजर रख रही है।
गलत करने वालों पर होगी कार्रवाई
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी, पुलिसकर्मी, या अन्य व्यक्ति गलत करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ट्रकों को अनावश्यक रूप से नहीं रोका जाए और चेकिंग की परंपरागत व्यवस्था में भी बदलाव लाया गया है।
इन लोगों के चक्कर में पड़ गई हो.. विधानपरिषद् में राबड़ी देवी से भिड़े नीतीश कुमार
वैशाली मामले में कार्रवाई
विजय कुमार सिन्हा ने वैशाली में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक मिट्टी लदे जेसीबी मामले में विधायक की शिकायत पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था, और संबंधित पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई थी। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार माफिया राज बर्दाश्त नहीं करेगी, लेकिन ट्रक मालिकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।