बिहार में आज 15 मार्च को भी होली मनाई जा रही है। रंग का शबाब आज भी जोरों पर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने तो आज बवाल ही काट दिया है होली पर। पटना में राजद नेता तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर होली का जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान तेज प्रताप यादव पूरा लालू प्रसाद यादव के अंदाज़ में दिख रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और फगुआ गीत गाए। उन्होंने आवास पर आ रहे मीडिया कर्मियों और कार्यकर्ताओं के कुर्ता फाड़ होली खेली।
तेज प्रताप यादव ने लालू के अंदाज़ में मनाई होली.. बोले- तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री
होली मनाने के बाद वो स्कूटी लेकर सीएम आवास की ओर निकल गये। सीएम हाउस के गेट के पास पहुंचकर चिल्लाते हुए कहा कि पलटू चाचा कहां हैं पलटू चाचा..इस मौके पर तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश सरकार अपनी अंतिम सांस गिन रही है। आगामी विधाननसभा चुनाव में आरजेडी को भारी बहुमत मिलेगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी।

इतना ही नहीं तेजप्रताप यादव ने रंगोत्सव के दौरान एक सिपाही से ठुमका लगवाया। पुलिसकर्मी वर्दी में था जिसे मंच पर बैठे तेजप्रताप ने कहा कि ऐ सिपाही ऐ दीपक एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना है ठुमका नहीं लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे, बुरा ना मानों होली है। तेजप्रताप ने कहा कि हमारा होली पहले से ही प्रचलित रहा है। इससे पहले लालू जी कुर्ताफाड़ होली मनाते रहे हैं। इसी रिवाज को जीवित रखने का काम हमने किया है। तेजप्रताप ने कहा कि असली और नकली होली नहीं होता होली होली होता है।

तेजप्रताप यादव हाथ में माइक थामकर कर मंच पर सोफा पर बैठे थे। इस दौरान मंच के नीचे बैठे बुजुर्ग कार्यकर्ता को सम्मान देते हुए सोफा पर बिठाया और जोगिरा गाने लगे। तेजप्रताप ने कहा कि आज हमने कुर्ताफाड़ होली खेलने का काम किया। जिन लोगों का कपड़ा फटा है वो इसे फेकियेंगा नहीं इसे अच्छे से रख दीजिएगा। यह आपको याद दिलाते रहेगा कि तेजप्रताप के साथ आपने होली खेली थी। राजद परिवार की तरफ से आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं।