बिहार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने रंगोत्सव के दौरान एक सिपाही से ठुमका लगवाया। पुलिसकर्मी वर्दी में था जिसे मंच पर बैठे तेजप्रताप ने कहा कि ऐ सिपाही ऐ दीपक एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना है ठुमका नहीं लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे, बुरा ना मानों होली है। सरकारी सुरक्षा कर्मी से वर्दी में ठुमका लगवाने को लेकर बीजेपी ने तेजप्रताप यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब इनके माता-पिता का राज था तब ये लोग इसी तरह का काम सुरक्षा कर्मियों से करवाते थे।
फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं
बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा, “…तेज प्रताप यादव जिस तरह से बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं, वे फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं। बिहार में कानून का राज है और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षा के लिए लगे हैं, नाचने-गाने के लिए नहीं। उन्हें (तेज प्रताप को) सस्पेंड करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें नियम और कानून की जानकारी होनी चाहिए। ये बहुत निंदनीय है… तेज प्रताप यादव को माफी मांगनी चाहिए, और अपनी गलती के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।”
राजद की संस्कृति वही है
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही पौधा उगता है। राजद की संस्कृति वही है जो जंगलराज के दौरान थी… इसमें कुछ भी नया नहीं है। राजद की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना है…” भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “…उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को नाचने के लिए कहा, नहीं तो वे उसे सस्पेंड कर देंगे। उनके पास किसी को सस्पेंड करने की शक्ति और अधिकार नहीं है। यह जंगलराज नहीं है, यह नीतीश कुमार की सरकार है, सुशासन है… ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। RJD के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं।”
जैसे पिता वैसे पुत्र
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जैसे पिता वैसे पुत्र। पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार की सत्ता थी, बिहार को जंगलराज बनाए रखा था। उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया। अब वह सत्ता से बाहर हैं लेकिन उनका DNA वही है, वह जंगलराज वापस लाना चाहते हैं। कानून और वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के बजाय, तेज प्रताप यादव ने वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का जो अपमान किया है, उससे पता चलता है कि जंगल राज उनकी मानसिकता, DNA में है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार अब बदल गया है। अब यहां सुशासन है…”
बिहार की जनता सब देख रही है
JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “उस पार्टी का क्या हाल है आप सोच लीजिए। बिहार की जनता सब देख रही है…” वहीं भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “इससे पता चलता है कि तेज प्रताप यादव के संस्कार क्या हैं, यह हाल तब है जब आज बिहार में उनकी सरकार नहीं है। उन दिनों की कल्पना करें जब बिहार में उनकी सरकार थी तब उन्होंने क्या कुछ पुलिसकर्मियों, अधिकारियों से नहीं कराया होगा। इससे साफ पता चलता है कि ये अंग्रेजी मानसिकता के लोग हैं और ये हर किसी को अपना नौकर समझते हैं। यह बहुत खराब बात है।”
बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं.. तेजस्वी यादव ने कहा- अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार
बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने सरकारी सुरक्षाकर्मी से वर्दी में ठुमका लगवाया। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा, ‘जब बिहार में इनके माता-पिता का कुशासन था, जब जंगलराज था, तब भी यह लोग सुरक्षाकर्मियों से इसी तरह के काम करवाते थे। बीजेपी नेता ने कहा कि विधायक तेजप्रताप यादव ने बिल्कुल राजद की संस्कृति के अनुरूप काम किया है। जब उनके माता-पिता जी का कुशासन बिहार में होता था। यह सब काम जंगल राज में होता था तब सुरक्षाकर्मियों से इसी तरह का काम ये लोग करवाते थे। सुरक्षा कर्मियों से गाना गवाते थे और ठुमका लगवाते थे।
वहीं वही जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी तेजप्रताप पर हमला बोलते हुए कहा कि जंगल राज का दौरा खत्म हो गया है लेकिन लालू जी के बड़े बेटे तेज प्रताप की हरकतें देखिए।एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं। बिहार अब बदल चुका है तेज प्रताप यादव हो तेजस्वी हो या लालू यादव के कुनबे के कोई भी हो एक बात समझना होगा कि बदलते बिहार की तस्वीर जो है उसमें इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं है।