पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा होली समारोह के दौरान एक पुलिस गार्ड को नाचने का निर्देश देने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने जानकारी दी है कि संबंधित पुलिस गार्ड को पुलिस लाइन में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, तेज प्रताप यादव के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने को लेकर भी चालान जारी किया जाएगा।
बता दें कि होली के दिन तेज प्रताप यादव ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया और इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक पुलिस गार्ड को नाचने के लिए कहते दिख रहे हैं। अब इस पर पुलिस का भी एक्शन हो गया है। पुलिस प्रशासन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए संबंधित गार्ड को पुलिस लाइन भेजने का फैसला लिया है। साथ ही, कानून के उल्लंघन को देखते हुए तेज प्रताप यादव के खिलाफ यातायात नियमों के तहत चालान जारी करने का निर्णय भी लिया गया है।
बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं.. तेजस्वी यादव ने कहा- अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार
बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने रंगोत्सव के दौरान एक सिपाही से ठुमका लगवाया। पुलिसकर्मी वर्दी में था जिसे मंच पर बैठे तेजप्रताप ने कहा कि ऐ सिपाही ऐ दीपक एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना है ठुमका नहीं लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे, बुरा ना मानों होली है। सरकारी सुरक्षा कर्मी से वर्दी में ठुमका लगवाने को लेकर बीजेपी ने तेजप्रताप यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब इनके माता-पिता का राज था तब ये लोग इसी तरह का काम सुरक्षा कर्मियों से करवाते थे।