पटना : बिहार में पुलिसकर्मियों पर लगातार हो रहे हमले और हत्या पर सरकार सख्त हो गई है। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान ले लिया है और स्पष्ट तौर पर बड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि बिल्कुल यह चिंता का विषय है कि हत्याएं हो रही है और हमले हो रहे हैं लेकिन सरकार इस पर कठोर कार्रवाई करने जा रही है। विजय चौधरी ने कहा कि सरकार ने पूरे मामले पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है। लेकिन यह बात चिंता की है। उन्होंने कहा कि अपराधी डिस्पैरेट हो रहे हैं। लेकिन यह अपराधियों में हताशा का विषय है। इसीलिए इस तरह की घटना हो रही है।
नौबतपुर हत्याकांड को लेकर सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव.. पीड़ित परिजनों से मिलने AIIMS पहुंचे
कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होली मिलन में बेटे निशांत के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि यह तो स्वाभाविक है। निशांत तो रहते ही हैं और उनके राजनीति में आने नहीं आने का फैसला नीतीश कुमार को लेना है। पार्टी उन्हीं की है। इसमें कोई बहुत बड़ी राजनीति की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इस पार्टी को खड़ा किया है। इस पार्टी का राजनीतिक भविष्य नीतीश कुमार ही लिखेंगे।
तेज प्रताप यादव के सामने डांस करने वाले पुलिसकर्मी पर एक्शन.. किया गया लाइन हाजिर
नीतीश कुमार पर लगातार विपक्ष के आरोप लगाया जाने पर कि नीतीश कुमार से सरकार नहीं चल रही है, अचेत अवस्था में है, इस पर विजय चौधरी ने कहा कि ढाई महीने तक उन्होंने प्रगति यात्रा की। क्या कोई जवान व्यक्ति भी इस तरह की यात्रा कर सकता है। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ रहता हूं, लगातार सक्रिय है। तेज प्रताप प्रकरण पर उन्होंने कहा कि लोग समझदार हैं।समझ रहे हैं। इसमें बहुत ज्यादा ना तो बहस की कोई जरूरत है ना बहुत ज्यादा बात करने की जरूरत है। विजय चौधरी इस पूरे मामले पर बचते नजर आये।