बिहार विधानसभा में आज मंगलवार को प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद हैं। प्रश्नकाल के दौरान ललित यादव ने शिक्षा विभाग से जुड़ा सवाल उठाया। मंत्री सुनील कुमार के जवाब से विपक्षी विधायक संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद हंगामा करने लगे. राजद-माले विधायक शोर गुल करते हुए वेल में पहुंच गए। इस दौरान रिपोर्टर टेबल को पीटने लगे। हंगामा कर रहे विधायकों ने जब टेबल को पलटने की कोशिश की, इसके बाद स्पीकर नंदकिशोर यादव गुस्से में आ गये।
सीएम नीतीश पहुंचे सदन.. बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुस्से में उठे और विपक्षी सदस्यों को डांटने लगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के विधायकों के प्रदर्शन में हस्तक्षेप करते हुए कहा विपक्षी विधायक प्रदर्शन नहीं करें मुझे लिख कर दे अपनी शिकायत मैं कार्रवाई करूंगा। विपक्ष के तरफ इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा की अगर आप लोगों को कोई शिकायत या काम है तो मुझे लिखित रूप से दीजिए। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ बोल रहे हैं, हमारे खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस लिए हम आपसबों को बधाई दे रहे हैं। बजाप्ता उन्होंने ताली बजाकर दिखाया।

इसके बाद अशोक कुमार ने सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त भवन के निर्माण की मांग का मुद्दा उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जवाब दे रहे थे। लेकिन अशोक कुमार संतुष्ट नहीं हुए तो फिर सीएम नीतीश उठे और मंत्री सुनील कुमार और सम्बंधित अधिकारियों को नसीहत दी कि सही से जवाब दिया जाये। मुख्यमंत्री ने मंत्री को नसीहत दी, साथ ही विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को एक्शन लेने को कहा। मंत्री विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री को कागज बढ़ाया, जिसे नीतीश कुमार ने पढ़ा। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद राजद विधायक शांत हुए और अपनी सीट पर बैठ गए।

उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकेत्तर कर्मियों की बहाली का भी मुद्दा उठा। भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने यह सवाल लाया। शिक्षक बहाली को लेकर सरकार ने आज विधानसभा में बड़ी घोषणा की है। मई महीने में TRE-4 की बहाली होगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं निकलेगा। बीपीएससी ने ऐसी व्यवस्था बनाई है। सरकार ने सदन में दिया जवाब दिया कि आगे टीआरई-4 होना है. मई महीने में बहाली ली जानी है।