पंकज त्रिपाठी की गिनती हिंदी सिनेमा के बेहतरीन और सबसे प्रभावशाली अभिनेता के रूप में की जाती है। उनकी बेहतरीन अदाकारी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, चाहे वह सिनेमाघर हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म। अब एक्टर के लिए एक गर्व करने वाला पल सामने आया है, क्योंकि उनकी बेटी आशी त्रिपाठी ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है।
पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने हाल ही में अपना एक्टिंग डेब्यू किया है, लेकिन फिल्मों से नहीं, बल्कि एक म्यूजिक वीडियो से। इस म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘रंग डारो’, जो हाल ही में रिलीज हुआ है और दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में आशी एक पेंटर की म्यूज (प्रेरणा) के रूप में नजर आ रही हैं। उनके साथ इस वीडियो में अभिनेता प्रभाकर स्वामी भी हैं।

बेटी के एक्टिंग डेब्यू पर पंकज त्रिपाठी बेहद इमोशनल हो गए हैं। उन्होंने कहा, “आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे और मृदुला (पंकज त्रिपाठी की पत्नी) के लिए गर्व की बात है और यह एक इमोशनल पल था। वह हमेशा से परफॉर्मिंग आर्ट्स के प्रति जुनूनी रही है, और पहले ही प्रोजेक्ट में उसकी सहज अभिव्यक्ति देखना हमारे लिए बेहद खास था। अगर यह उसकी पहली शुरुआत है, तो मुझे उसके आगे के सफर का बेसब्री से इंतजार रहेगा।”
चिराग पासवान ने कहा- महाकुंभ पर पीएम मोदी का भाषण भक्तों के प्रति सम्मान था..
आशी की खूबसूरती और उनकी सादगी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं, और वीडियो का ढाई मिनट लंबा यह ट्रैक यूट्यूब पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आशी ने इस म्यूजिक वीडियो में अपनी अभिनय क्षमता और सहजता से दर्शकों को आकर्षित किया है, जो उनके अभिनय के सफर का एक बेहतरीन शुरुआत हो सकती है। आशी की उम्र अभी 18 साल है और वह मुंबई में कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं। ‘रंग डारो’ के म्यूजिक कंपोजर, अभिनव आर कौशिक ने इस गाने के लिए आशी को कास्ट करने की इच्छा जाहिर की थी, और पंकज त्रिपाठी ने तुरंत इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।