पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर में हुए चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ आ गया है। बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के बेटे राजा कुमार ने पूर्णिया न्यायालय में सरेंडर कर दिया है।
इससे पहले, राजा कुमार के पिता और भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने भी पुलिस के दबाव को देखते हुए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने राजा कुमार के सरेंडर की पुष्टि की है।
हत्याकांड जिसने बिहार को झकझोर दिया
पिछले साल 2 जून को पूर्णिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल यादुका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड ने पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या में शूटरों को रुपए देकर बुलाया गया था और इसमें राजा कुमार का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया।
हत्या के बाद से ही राजा कुमार फरार था, जिसके चलते पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जप्ती की थी। लेकिन आखिरकार पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण उसे कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा। इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस ने पहले ही संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन राजा कुमार की गिरफ्तारी इस केस में सबसे बड़ी कड़ी मानी जा रही थी, क्योंकि आरोपों के मुताबिक उसने ही शूटरों को सुपारी दी थी। राजा कुमार के सरेंडर के बाद अब पुलिस पूछताछ के जरिए हत्या की असली वजह और साजिशकर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश करेगी।