बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधान परिषद के बाहर नारेबाजी की है। बिहार में बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। विपक्षी सदस्य बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, आरक्षण के मुद्दे समेत अन्य मामलों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। विपक्षी सदस्यों की कहना था कि बिहार की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। विधायकों का कहना था कि अपराधी तांडव कर रहे हैं लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है।
पुलिस ही बिकवा रही शराब.. भाजपा नेता आर के सिंह के बयान पर बिहार विधानसभा में हंगामा
विधान परिषद् के सदस्यों ने राबड़ी देवी के नेतृत्व में सदन के बाहर प्रदर्शन किया है। पटना में हॉस्पिटल संचालिका की गोली मारकर हत्या किए जाने के सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में सुशासन का राज है इसलिए ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लोगों को घर में घुसकर गोली मारी जा रही है। डॉक्टर मारे जा रहे हैं और आम लोगों को घर में घुसकर हत्या की जा रही है। पूरे बिहार में हालात खराब हो गए हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि अपराध बढ़ने का सिर्फ एक ही कारण है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं।

इधर, लेफ्ट के विधायकों ने बागमती और सिकरहना नदी पर बिना रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट लिए बांध का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने पर हंगामा किया और कहा कि बांध निर्माण से सैकड़ों गांवों के नदी के पानी में डूबने की आशंका है। क्षेत्र की जनता के बीच इसको लेकर काफी आक्रोश है। ऐसे में सिकरहना नदी के बाध निर्माण पर तत्काल रोक लगाकर जनता की समस्या को देखा जाए।