वैशाली जिले के महुआ सीट से राजद विधायक मुकेश रौशन ने आज बुधवार (26 मार्च) को बिहार विधानसभा में एक प्राइवेट बिल पेश किया। इस बिल के जरिए मुकेश रौशन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग कर दी। महुआ विधायक ने इस संबंध में बिहार सरकार से केंद्र सरकार को सिफारिश करने का आग्रह किया। उनके इस बिल के पेश करते ही सदन में हंगामा मच गया और सत्ता पक्ष के विधायक इसका विरोध करने लगे। हालांकि सदन ने ध्वनि मत से इस बिल को खारिज कर दिया।
सदन में विपक्षी सदस्यों ने उठा ली कुर्सी.. स्पीकर ने स्थगित की कार्यवाही, कहा- चलिए फोटो खिंचाने
मुकेश रौशन के इस प्रस्ताव पर सदन में कुछ देर के लिए हो-हल्ला होने लगा। जिस पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। वहीं, मंत्री विजय चौधरी ने मुकेश रौशन से यह प्रस्ताव वापस लेने का आग्रह किया। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पद पुरस्कार के साथ भारत रत्न के पुरस्कार से लोगों को नवाजा जाता है। पुरस्कार किसे मिले अनुशंसा करने के लिए एक प्रक्रिया है। सरकार नाम की स्वीकृति देती है, जो सितंबर महीने मे शुरू होती है। लेकिन अभी जो सदस्य की मांग है भारत रत्न देने की अनुशंसा करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है।

विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री से कहा कि प्रस्ताव को वापस लेने के लिए माननीय सदस्य से आग्रह करें। इसके बाद विजय चौधरी ने विपक्ष के सदस्य से प्रस्ताव को वापस लेने के लिए अनुरोध किया हालांकि विपक्ष के सदस्य ने प्रस्ताव को वापस नहीं लिया। इसके बाद सभा की सहमति से प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया। लेकिन जब विधायक ने यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया, तो सदन ने ध्वनिमत से उसे अस्वीकार कर दिया।