राजधानी पटना में सुबह-सुबह ईडी (ED) की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आइएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मामले यह कार्रवाई की है। टेंडर घोटाले में भवन निर्माण विभाग केमुख्य अभियंता तारिणी दास के पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी हुई है।

पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के पूर्णेन्दु नगर स्थित आवास पर जांच टीम तलाशी ले रही है। कई गाड़ियों पर सवार होकर जांच टीम पूर्णेंदु नगर स्थित आवास पर पहुंची है और तलाशी ले रही है। इसी आवास पर मुख्य अभियंता तारिणी दास रहते हैं। गेट बंद कर अंदर तलाशी का कार्य जारी है। खबर है कि इनके कई रिश्तेदारों के घर पर भी तलाशी ली जा रही है।
चुनाव से पहले दिल्ली में बिहार NDA नेताओं की बड़ी बैठक.. किस मुद्दे पर हुई बात ?
बताया जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यह कार्रवाई की है। भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, रिश्तेदार भी आए लपेटे में। सूत्रों की माने तो अभी तक की कार्रवाई के दौरान ही ईडी को करोड़ों रुपए मिले हैं। जिसकी गिनती के लिए जांच टीम ने नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई है।

फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापामारी की कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है टेंडर को मैनेज करने के नाम पर विभाग में बड़ी गड़बड़ी की जा रही थी। जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सुबह-सुबह छापेमारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।