बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद, राज्य में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे से एक ट्रक से 25 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिपुर एथनॉल फैक्ट्री के पास एक लावारिस ट्रक में शराब छिपाई गई है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की। जैसे ही पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी की, ड्राइवर ट्रक लेकर मेहसी की तरफ भाग गया। हालांकि, पुलिस ने हाईवे पर जाम लगाकर ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 750ml, 500ml और 250ml की विदेशी शराब की बोतलों से भरे कार्टन पाए गए। कुल 2150 लीटर शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मोतिपुर के बथना गांव के तीन शराब तस्करों – इंदल भगत, लालू भगत और रणधीर भगत – के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। तीनों आरोपित पहले भी शराब तस्करी के मामलों में शामिल रहे हैं।
‘ओम बिरला ने मुझे चुप कराया’.. राहुल गांधी के आरोप पर भड़के गिरिराज सिंह, JDU ने भी साधा निशाना
इस मामले पर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई ने तस्करों की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि बथना के शराब कारोबारी ने इस शराब की खेप को मंगवाया था। एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी रणधीर भगत पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है। इसके अलावा, पुलिस ट्रक के मालिक को भी मामले में आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है।