सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड स्थित पूर्णाडीह बसवारी में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब ग्रामीणों ने दर्जनों मृत कौवे देखे। इस असामान्य घटना ने पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया। स्थानीय लोगों को तुरंत बर्ड फ्लू फैलने की आशंका हुई, जिससे वे सहमे हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण चंद्रा अपनी मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित स्थानों पर तुरंत कीटनाशक और संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक दवाओं का छिड़काव कराया। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में मौजूद मुर्गा फार्म संचालकों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर फार्म में कोई भी मुर्गा संदिग्ध रूप से बीमार नजर आए, तो उसे तुरंत अलग कर नष्ट कर दें, ताकि संक्रमण आगे न फैले।
बर्ड फ्लू या कोई अन्य वजह?
विशेषज्ञों के अनुसार, इतने बड़े पैमाने पर कौवों की अचानक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि, बर्ड फ्लू की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना की गंभीरता को देखते हुए पशुपालन विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
डॉ. मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारियों के साथ मृत कौवों की जांच की और सात मृत कौवों के सैंपल एकत्र कर लैब जांच के लिए भेजे। उन्होंने कहा कि “कौवों की मौत किसी संक्रमित जानवर का मांस खाने, पानी की कमी या बर्ड फ्लू के कारण हो सकती है। वास्तविक कारण का पता लैब रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।”
ग्रामीणों में भय का माहौल
पूर्णाडीह के आसपास रहने वाले ग्रामीण अब दहशत में हैं। खासकर पोल्ट्री फार्म मालिकों में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अगर बर्ड फ्लू की पुष्टि होती है, तो इससे चिकन व्यवसाय पर गहरा असर पड़ेगा। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।