बिहारशरीफ: बेरोजगारी की मार झेल रहे बिहार के युवा अब हताशा की उस कगार पर पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें जीवन से ज्यादा मौत आसान लगने लगी है। इसी दर्दनाक कहानी का एक और पन्ना बिहारशरीफ जिले के इस्लामपुर से जुड़ा है, जहां एक होनहार युवक ने नौकरी न मिलने से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पाँच घंटे का आखिरी संदेश और एक सुसाइड नोट
मंगलवार की सुबह जब घरवालों ने विपिन कुमार को फंदे से झूलता पाया, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बीए पास कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विपिन को सरकारी नौकरी की तलाश थी। लेकिन बार-बार असफलताओं ने उसे अंदर तक तोड़ दिया था। आत्महत्या करने से पहले उसने न सिर्फ एक भावनात्मक सुसाइड नोट लिखा, बल्कि पांच घंटे का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसकी पीड़ा साफ झलक रही थी।
सुसाइड नोट में लिखा दिल दहला देने वाला संदेश
जब पुलिस ने कमरे की छानबीन की, तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था “काफी प्रयास करने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई। अब मैं बहुत आहत हो चुका हूं। पापा, मम्मी, भैया, भाभी और पूरे परिवार से माफी चाहता हूं।”
इस नोट को पढ़ते ही घरवालों का दर्द और बढ़ गया। मृतक के भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि विपिन लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहा था। हर असफल परीक्षा के बाद उसकी उदासी बढ़ती जा रही थी। कुछ दिनों से वह ज्यादा ही चुप-चाप और तनावग्रस्त रहने लगा था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
दरवाजा तोड़ा, पर जिंदगी नहीं बचा सके
परिवारवालों को विपिन की चिंता तब हुई जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया। जब मां ने आवाज लगाई, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। हड़बड़ाए घरवालों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा, लेकिन अंदर का दृश्य देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। विपिन फंदे से झूल रहा था।