वक्फ़ बिल को लेकर पार्टी में मचे घमासान पर बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल ने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व का फैसला है। केंद्र ने यह फैसला लिया है। वक्फ़ बिल जो दोनों सदनों में पेश हुआ है यह हमारा नहीं बल्कि हमारे नेता का फैसला है। हम सिर्फ एक मंत्री हैं। मंत्री शीला मंडल ने कहा कि वक्फ़ बिल को सोच समझकर लाया गया है। हमारी पार्टी ने देखा कि इससे मुसलमानों का फायदा होगा, इसलिए वक्फ़ बिल का समर्थन किया।
क्या लालू यादव ने किया था वक्फ़ बिल का समर्थन.. RJD सांसद मनोज झा ने बता दिया Viral Video का सच !
हमारे नेता नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बहुत काम किया चाहे वह पसमांदा मुस्लिम हो या अल्पसंख्यक मुस्लिम हो। सभी के लिए हमारे नेता ने काम किया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जगह-जगह लगाये गये पोस्टर को लेकर उन्होंने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम ही सिर्फ विरोध करना होता है। नीतीश कुमार का विरोध सब लोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में बहुत सी जमीन है जो वक्फ़ बोर्ड के अधीन है, पर उससे मुसलमानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। अब बिल में संशोधन होने से मुसलमानों को इसका फायदा मिलेगा।
जेडीयू में मची भगदड़ के बीच इस मुस्लिम नेता ने कर दी नीतीश कुमार की तारीफ..
वक्फ़ बिल से नाराज़ होकर जो पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उनको लेकर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कुछ लोगग है जो पार्टी छोड़ रहे हैं। पर ऐसे बहुत से लोग है जो इससे खुश हैं। ऑफ द कैमरा आप पूछेंगे मुस्लिम भाई बहनों से तो वह जरूर नीतीश कुमार की प्रशंसा करेंगे। तीन तलाक का मामला भी आप देख लीजिए। आज गरीब महिलाओं के लिए कितना कारगर साबित हुआ। वक्फ़ बिल से भी सभी को फायदा होगा। मुस्लिम लोगों को खास तौर पर जो गरीब मुस्लिम भाई बहन हसीन उनको इस बिल से काफी फायदा होगा।