सहरसा | अपराधियों के हौसले बिहार के सहरसा में इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिनदहाड़े भी सरेआम वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे। शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग पर घोघन स्थान चन्दौर के पास एक युवक को स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने जबरन गाड़ी में खींच कर अगवा कर लिया, और कुछ ही पल में फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो सौरबाजार की ओर से आई थी। वाहन में बैठे अपराधियों ने पहले युवक से बातचीत की, फिर अचानक ही उसे जबरदस्ती खींच कर गाड़ी में डाल दिया। इतना ही नहीं, अपराधियों में से एक युवक ने अपहृत की बाइक भी लेकर सौरबाजार की दिशा में रफ्तार पकड़ ली।
घटना स्थल पर मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन अपराधी बेहद सुनियोजित और तेज़ी से कार्रवाई करते हुए इलाके से फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहला दिया, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।
अपहृत युवक की पहचान अमरजीत कुमार, पिता मनोज यादव, ग्राम भगवानपुर (चन्दौर पश्चिमी पंचायत), वार्ड संख्या 2 के रूप में हुई है। घटना के वक्त अमरजीत के साथ बाइक पर मौजूद युवक बबलू कुमार था, जो उसी गांव का रहने वाला है।