कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल दिन सोमवार को बिहार के दौरे पर हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार आने पर जदयू सांसद संजय झा ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वक्फ पर बोलना चाहिए था, कहां बोले, इसलिए उनके आने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोला।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा बिहार में कर्फ्यू नहीं लगा है। ऐसे में जिसको भी आना है, आएं। किसी पर कोई रोक-टोक नहीं है लेकिन क्या राहुल गांधी रोजगार का मतलब भी समझते हैं? उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को रोजगार से कोई लेना-देना नहीं है। नीतीश कुमार ने जितना रोजगार दिया है, उतना किसी सरकार ने नहीं दिया है। जेडीयू नेता ने तंज भरे लहजे में कहा कि राहुल गांधी घूमने निकले हैं। जब घूमने निकले हैं तो कुछ न कुछ तो बोलेंगे ही।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा संदेश, जानिए कांग्रेस का पूरा प्लान
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से बिहार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि इनका कोई योगदान भी है बिहार में? अभी वक्फ पर लोकसभा में चर्चा हुई लेकिन नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद कुछ नहीं बोला। पलायन के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि सबसे अधिक पलायन जब हुआ, उस समय बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की ही सरकार थी।

जदयू सांसद ने कहा कि जब यहां कांग्रेस राजद की सरकार थी, सारे इंडस्ट्री के लोग चले गए, स्टूडेंट चले गए तो बताएंगे ना पलायन कब हुआ नीतीश जी ने तो बहुत सारा काम करके जो पलायन हो रहा था उसको रोक दिया, अब रिवर्स माइग्रेशन होगा। लेकिन यह बताना चाहिए कि पलायन कब हुआ, कब किसने अन्याय किया बिहार पर। यहां कुछ भाषण देकर चले जाना है, कोई स्कीम है उनके पास? जब सरकार थी तो क्यों नहीं पालयन रोका।
कांग्रेस की सरकार थी भागलपुर दंगा हुआ, उनके साथ 15 साल सरकार बने तो दंगा पीड़ितों के साथ न्याय क्यों नहीं हुआ? नीतीश कुमार जी का इंतजार क्यों करना पड़ा? आज भागलपुर में जो दंगा पीड़ित थे उनको मंथली पेंशन मिलता है, यह उनका ट्रैक रिकॉर्ड है, कब्रिस्तान की घेराबंदी हो या एक दिन कर्फ्यू नहीं लगा, यह सारी चीज रिकॉर्ड पर है।