वक्फ बिल अब कानून का रूप ले चुका है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने वक्फ़ बिल का समर्थन किया था। अब इसको लेकर मुस्लिम नेताओं के बीच नाराज़गी देखने को मिल रही है। पार्टी के मुस्लिम नेता लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। इस बीच बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से जब पूछा गया कि अल्पसंख्यक और मुस्लिम तंजीम और मौलाना आपसे काफी गुस्सा हैं, तो उन्होंने विवादित बयान दे दिया है।
RJD का पोस्टर वार.. पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर साधा निशाना
अशोक चौधरी ने कहा कि हमको किसी मौलाना, किसी मौलवी और किसी तंजीम की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार जनता के लिए काम करते हैं। जनता को लगेगा तो नीतीश कुमार को वोट करेगी। अब अशोक चौधरी के बयान पर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। अशोक चौधरी के इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह हमलावार हो गई है।

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि जदयू कोई पार्टी नहीं है। यह संघी पार्टी हो गई है। यह भाजपा की पार्टी हो गई है। अब बताइए अशोक चौधरी ऐसे मंत्री हैं जो सीधे तौर पर इस्लाम और मौलाना को ही खारिज कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि कहीं ना कहीं यह लोग पूरी तरीके से आरएसएस और भाजपाई हो चुके हैं। उनको समझना चाहिए कि मुसलमान दोजख में नहीं रहते और दोजख से भागते हैं।