बिहार में दर्दनाक अपराध का ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नतिनी सुषमा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सुषमा देवी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के भांजे की पुत्री थीं।
जानकारी के मुताबिक, हत्या का आरोप सुषमा के पति रमेश पर है, जो पटना में ट्रक चलाता था। पुलिस के अनुसार, रमेश हर रविवार गांव आता था, लेकिन इस बार बुधवार को ही पहुंचा और खौफनाक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
मृतका अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर कार्यरत थी और 14 साल पहले रमेश से प्रेम विवाह किया था। यह अंतरजातीय शादी थी, जिसके बाद रमेश ने अपना घर बेचकर सुषमा के घर जमाई बनकर रहना शुरू कर दिया था।
वारदात के वक्त घर में थे बच्चे और बहन!
हत्या के समय सुषमा की बहन और बच्चे घर में मौजूद थे। जैसे ही गोली की आवाज आई, वे दौड़कर कमरे में पहुंचे तो सुषमा खून से लथपथ पड़ी थी। बहन पूनम ने बताया कि रमेश ने गोली मारने के बाद कमरे से बाहर आकर देसी कट्टा वहीं फेंक दिया और फरार हो गया।
3 बच्चों की मां बनी पति की क्रूरता का शिकार
सुषमा और रमेश के तीन बच्चे हैं—
- 13 साल की बेटी
- 8 साल का बेटा
- 5 साल की छोटी बेटी
अब ये तीनों बच्चे मां की हत्या और पिता के अपराध की सजा भुगतने के लिए मजबूर हैं।
पुलिस की जांच, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद!
गया एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है।
- एसडीपीओ नीमचक बथानी और एएसपी के नेतृत्व में जांच जारी।
- फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए।
- पुलिस रमेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।