पटना: बिहार की राजधानी में पटना नगर निगम (PMC) एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार किसी प्रशासनिक फैसले के कारण नहीं, बल्कि गंभीर आरोपों और इस्तीफे की गूंज के कारण। मंगलवार को नगर निगम की महिला जनसंपर्क पदाधिकारी (PRO) ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया और इसके साथ ही मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर मानसिक उत्पीड़न, अभद्रता और निजी जीवन में दखल देने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
महिला PRO का इस्तीफा: ‘अब और बर्दाश्त नहीं’
महिला अधिकारी ने इस्तीफे में लिखा है कि “मैं 2021 से नगर निगम में अपनी सेवाएं दे रही हूं, लेकिन मेयर पुत्र के व्यवहार के कारण अब और काम करना संभव नहीं है। कभी मेयर के चैंबर में तो कभी फोन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मेरी निजी जिंदगी पर की गई टिप्पणियों से मेरा आत्मसम्मान आहत हुआ है।”
व्यक्तिगत हमले और सामाजिक अपमान का आरोप
महिला अधिकारी के मुताबिक, शिशिर कुमार ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनके वैवाहिक जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा। इस मामले को लेकर उन्होंने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है, और अब यह मामला कानूनी मोड़ ले सकता है।
शिशिर कुमार की सफाई: ‘साजिश का शिकार हो रहा हूं’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे विवाद पर शिशिर कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए महिला PRO के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने की धमकी दी है। उनका कहना है कि: “PRO को एक निजी एजेंसी के माध्यम से रखा गया था और अब उसे हटाया जा रहा है। 3 अप्रैल को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने मेयर का भाषण तक तैयार नहीं किया, जिससे असहज स्थिति पैदा हुई।”
पहले भी विवादों में रहे हैं मेयर पुत्र
यह पहली बार नहीं है जब शिशिर कुमार विवादों में घिरे हैं। इससे पहले नगर निगम के उप नगर आयुक्त रामाशीष शरण तिवारी ने भी शिशिर पर गाली-गलौज और दिवंगत मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।