बिहार में मौसम विभाग (Bihar Weather) ने अचानक तेज आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। बिहार मौसम विज्ञान के मुताबिक, नालंदा, शेखपुरा, वैशाली, सीवान, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, रोहतास, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया और बांका जिलों के कुछ हस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं पटना का मौसम भी बदल गया है। तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है।
आपदा प्रबंधन विभाग के रेड अलर्ट में कहा गया है कि, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और बेगूसराय जिलों में आज शाम 17:54 बजे तक तेज़ मेघ गर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चलने की संभावना है। लोगों से अपील की गई है कि वे घर से बाहर ना निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
अंबेकर जयंती के बहाने कांग्रेस के साथ NDA को भी लपेट लिया मांझी ने.. इन्हें कोई हक नहीं
वहीं, सारण जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस क्षेत्र में भी 18:16 बजे तक के लिए मेघ गर्जन, तेज़ हवाएं और वर्षा की आशंका है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह मौसम को हल्के में न लें और सतर्क रहें।
आगामी 19 अप्रैल तक तेज गरज-तड़क के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश और तेज हवा चलने के आसार को मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया है। आज सोमवार को पटना समेत आसपास के जगहों पर मौसम में खास परिवर्तन देखा गया।