कल पटना में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हुई इस बैठक में पशुपति पारस के महागठबंधन में शामिल होने की घोषणा की गई। हालांकि इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा को शामिल होने का कोइ आमंत्रण नहीं दिया गया था।

गुरुवार को महागठबंधन की बैठक के बाद जब इससे जुड़ा सवाल पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से किया तो आरजेडी नेता ने इस मुद्दे पर साफ कहा कि महागठबंधन की बैठक में इसको लेकर बात हो गई है। बैठक में चुनाव को लेकर एक कोर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया है। यह कमेटी को ही यह तय करना है कि महागठबंधन में कौन कौन घटक दल रहेंगे और कौन नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब कोर्डिनेशन कमेटी इसपर शीघ्र ही फैसला लेगी।
तेजस्वी यादव बनेंगे सीएम.. कांग्रेस सांसद ने कर दिया समर्थन, बोले- कोई कमी है क्या
सीएम फेस पर सहमति नहीं बनने के सवाल तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब कोई चिंता नहीं है। चिंता एनडीए गठबंधन के लोगों को होनी चाहिए। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के उन्होंने कहा कि एक ही दिन में सब कुछ घोषणा नहीं होगी। ‘थोड़े इंतजार का मजा लीजिए।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन के सभी दल एक साथ हैं और जो भी होगा, सब मिलकर साझा करेंगे।
बैठक में कई नेता शामिल हुए। तेजस्वी प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद थे। कांग्रेस की तरफ से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, विधानसभा में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में विधायक दल के नेता मदन मोहन झा शामिल हुए। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, सीपीआई-एमएल के राज्य सचिव कुणाल और सीपीएम से रामनरेश पांडे भी बैठक में थे।