बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, बिहार में विधान सभा चुनाव की डेट सामने आ गई है। चुनाव सितंबर में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी तीन फेज में सभी 243 सीटों पर चुनाव संपन्न होने की संभावना है। चुनाव के एलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
सितंबर में हो सकती है बिहार चुनाव की घोषणा.. 3 फेज़ में सभी सीटों पर वोटिंग !
बता दें कि 2020 में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था। परिणाम 10 नवंबर को घोषित हुआ था। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर हुआ था। तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर वोट पड़े थे।
सम्राट चौधरी के बाद अब चिराग पासवान को सीएम बनाने की उठने लगी मांग..
उससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव पांच चरण में हुए थे। 8 नवंबर को परिणाम आया था। पहले चरण में 12 अक्टूबर को 10 जिलों बांका, भागलपुर, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, समस्तीपुर और शेखपुरा की 49 सीटों पर चुनाव कराए गए थे। दूसरे चरण में 16 अक्टूबर को 6 जिलों अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास की 32 सीटों पर चुनाव हुआ था।