कल बक्सर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की रैली हुई। रैली में आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली रह गई। खूब फजीहत हुई। अब इस मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय को कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया है। उन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने का आरोप है। बताया जाता है कि समन्वय नहीं बनाने के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है।
कांग्रेस पार्टी ने मनोज कुमार पांडे को जिला अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला मल्लिकार्जुन खरगे के बक्सर दौरे के बाद लिया गया। रविवार को बक्सर में खरगे की सभा में भीड़ नहीं जुट पाई थी, जिसे लेकर सत्ताधारी पार्टी ने जनसभा पर तंज कसा था। पार्टी का कहना है कि खड़गे के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पांडेय ने ठीक से काम नहीं किया। आरोप है कि पांडेय ने कार्यकर्ताओं के बीच सही से समन्वय नहीं बनाया।
तेजस्वी यादव ही होंगे महागठबंधन के सीएम फेस.. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दे दिया बड़ा बयान
गौरतलब है कि इस सभा में कम लोगों के शामिल होने से पार्टी के अंदर असंतोष था। इसी के चलते पांडेय पर यह कार्रवाई की गई है। पार्टी का कहना है कि खरगे के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वय की कमी रही, जिसका नतीजा ये हुआ कि लोग इस रैली में नहीं पहुंच पाए और ज्यादातर कुर्सियां खाली रह गईं।