प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल हुए हैं। यहं उन्होंने 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दो लाख स्वयंसहायता समूहों को 930 करोड़ की आर्थिक मदद जारी की। इसके अलावा, पीएम आवास योजना ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख लाभार्थियों के लिए किस्त की राशि जारी किया। इस दौरान पीएम मोदी से सभा को संबोधित भी किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले लोगों से अपील की कि आप जहां बैठे हैं वहीं बैठे बैठे उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट के लिए मौन धारण कीजिये, जिस परिवार को हमने खोया है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि भी है। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साथियों बिहार वह धरती है जहां से पूज्य बापू ने सत्याग्रह के मंत्र का विस्तार किया था। पूज्य बापू का दृढ़ विश्वास था कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे तब तक भारत का तेज विकास नहीं हो पाएगा।
PM Rally Madhubani Live : नीतीश कुमार ने फिर दोहराया- अब नहीं जाएंगे उधर.. सब गड़बड़ करता है
उन्होंने कहा कि देश में पंचायती राज की परिकल्पना के पीछे यही भावना थी बीते दशक में पंचायत को सशक्त करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी पंचायत को मजबूत किया गया। बीते दशक में 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा गया। साढ़े 5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांवमें बने चाहतों के डिजिटल होने से एक और फायदा हुआ है कि जीवन मृत्यु प्रमाण पत्र भूमि धारक प्रमाण पत्र जैसे कई दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आजादी के अनेक दशकों बाद जहां देश को संसद की नई इमारत मिली। वहीं देश में 30000 नई पंचायत भवन भी बनाए गए। पंचायत को पर्याप्त फंड मिले यह भी सरकार की प्राथमिकता रही है।