बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौक़ा नहीं चूक रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, वहीं 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक सभा की थी। अब उसी को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। राजद की ओर से पटना में पोस्टर लगाये गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद ने पटना में पोस्टर लगाए हैं।

यह पोस्टर राजद नेत्री, मखदूमपुर की पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली द्वारा लगवाया गया है। पोस्टर में दो तस्वीरें लगाई गई है। एक तस्वीर 25 अप्रैल के शाम की है जब महागठबंधन के सभी नेता पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाले थे। वहीं दूसरी तस्वीर 24 अप्रैल के NDA की रैली की है, जिसमें पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ठहाके लगाते दिख रहे हैं।
तस्वीर के साथ यह भी लिखा है कि एक तरफ देश मातम मना रहे हैं, दूसरी तरफ रैली। जनता सब याद रखेगी। आतंकवादियों को जवाब दीजिये, जनता आपके साथ है। यह पोस्टर पटना में राजद कार्यालय के बाहर लगा है।