बिहार में कांग्रेस पार्टी ने इंडिया गठबंधन की विभिन्न कमेटियों के लिए नेताओं का चयन कर एक सूची भेजी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को ये नामों की सूची इंडिया गठबंधन बिहार के समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव को भेजी। इसके अलावा, सूची की एक प्रति कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को भी भेजी गई है।
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता.. तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ता की हत्या पर सरकार को घेरा
इस कदम से पार्टी का उद्देश्य गठबंधन को मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए एक समन्वित रणनीति तैयार करना है। इससे पहले, बिहार में पार्टी ने गठबंधन के अंदर सहयोग बढ़ाने के लिए कई बैठकें की थीं। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, इन कमेटियों के गठन से चुनावी रणनीति को और भी सशक्त किया जाएगा और गठबंधन के नेताओं के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित होगा। राजेश कुमार ने कहा कि ये समितियां गठबंधन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और पार्टी को चुनावी सफलता की ओर मार्गदर्शन करेंगी।
गठबंधन की विभिन्न कमेटियों के लिए नियुक्त किए गए नेता
- मैनिफेस्टो कमेटी- कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा
- कैपेन कमेटी (प्रचार कमेटी)- अमिताभ दूबे, करुणा सागर, शिवजतन ठाकुर, अली अनवर अंसारी, जगदीश प्रसाद, पंकज शहताभ, मनजीत आनंद साहू
- मीडिया कमेटी- मो. जावेद, मनोज राम, समीर कुमार सिंह, प्रवीण कुशवाहा, कैसर अली
- सोशल मीडिया कमेटी- अभय दूबे, राजेश राठौड़
- सोशल मीडिया कमेटी- मनु जैन, प्रणव व सौरभ कुमार