बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Trkishor Prasad) ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुकेश सहनी की एनडीए में वापसी के सवाल पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सहनी के बार-बार एनडीए का जिक्र करने से लगता है कि उनके मन में अभी भी कसक है। उन्होंने कहा, एनडीए एक महासागर है, जिसमें सहनी डुबकी लगाना चाहते हैं। हमारे दरवाजे उनके लिए खुले हैं।
वहीं, पशुपति पारस के इंडी अलायंस में शामिल होने की चर्चा पर प्रसाद ने कहा कि, इंडी अलायंस की स्थिति सबके सामने है। वे पारस का सम्मान करते हैं और चाहते हैं कि वे एनडीए के साथ रहें, क्योंकि उनका भविष्य इंडी अलायंस में नहीं है। तारकिशोर प्रसाद ने चिराग पासवान को एनडीए का अहम हिस्सा बताया और कहा कि, वह पांच ‘पांडवों’ में से एक हैं. उन्होंने कहा कि, हम सभी मिलकर इस महाभारत को जीतेंगे।
मुकदमा से नहीं डरते, कर दीजिये मानहानि केस.. प्रशांत किशोर ने नीतीश के मंत्री को किया चैलेंज
एनडीए की तैयारियों पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि, गठबंधन के पांचों दल बिहार के विकास और जन कल्याण के लिए एकजुट हैं। एनडीए के सामूहिक कार्यों से जनता का भरोसा बढ़ा है, जिसका लाभ आगामी चुनावों में हमें राजनीतिक रूप से मिलेगा। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि, आगामी चुनाव में हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे। नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।
बिहार चुनाव में अपनी भूमिका पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव में उनकी और अन्य कार्यकर्ताओं की भूमिका बढ़ेगी। पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल की समय सीमा से पहले भेजने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, संवेदनशील मामलों पर एनडीए सरकार जो फैसला लेगी, बिहार सरकार उसका पालन करेगी।