सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका बेटा ओसामा शहाब आऱजेडी के टिकट पर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा। पिछले (2024) साल अक्टूबर के महीने में वे अपनी मां के साथ आरजेडी में शामिल हुए थे। उसी वक्त से माना जा रहा था कि चुनाव के लिए यह सब तैयारी हो रही है। अब ओसामा शहाब की मां हिना शहाब ने कहा है कि हम लोग सोच रहे हैं कि ओसामा शहाब को किसी विधानसभा से चुनाव लड़ाया जाए। हमारा अपना ही विधानसभा क्षेत्र है रघुनाथपुर, तो सोचा जा रहा है। आगे का अभी कुछ निर्णय नहीं हुआ है।
शहर के धनौत गांव में पत्रकारों से बातचीत में रविवार (27 अप्रैल) को हिना शहाब ने यह बयान दिया है। हिना शहाब का यह बयान एक तरह से इशारा है कि उन्हें महागठबंधन में रघुनाथपुर सीट चाहिए। हालांकि देखना होगा कि इसके लिए लालू-तेजस्वी कितने तैयार होते हैं। हिना शहाब की इस घोषणा के बाद से सीवान में भी माहौल गर्म हो गया है। बता दें कि रघुनाथपुर विधानसभा सीट अभी आरजेडी के खाते में है। यहां से हरिशंकर यादव विधायक हैं। अब देखना होगा कि यह सीट ओसामा को दी जाती है नहीं।
NDA महासागर में डुबकी लगाना चाहते हैं सहनी.. पूर्व डिप्टी सीएम ने बिहार चुनाव को लेकर किया खुलासा
दरअसल, पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की निधन के बाद उनकी पत्नी हिना शराब और बेटे ओसामा ने आऱजेडी से किनारा कर लिया था। आरजेडी से दो बार लोकसभा का टिकट मिला लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। तीसरी बार टिकट नहीं मिलता तो हिना शहाब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गईं लेकिन इसके बावजूद सीवान की जनता ने उन्हें नकार दिया। आखिरकार शहाबुद्दीन फैमिली ने आरजेडी खेमें में वापसी का रास्ता चुना। राजधानी पटना में पूरे तामझाम के साथ शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की एंट्री आरजेडी में हुई। खुद तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद ने बाहें खोलकर दोनों मां-बेटे का पार्टी में स्वागत किया। इसके साथ ही पार्टी के मंच पर ओसामा को जगह मिलने लगी।