कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान में ‘संविधान बचाओ रैली’ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे देश की बदकिस्मती है कि पहलगाम आतंकी हमले पर हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं आए। ये शर्म की बात है। मोदी बिहार में चुनावी भाषण करते हैं, लेकिन दिल्ली में हो रही सर्वदलीय बैठक में नहीं आ सकते।

खरगे ने कहा कि मोदी जी बात तो बड़ी-बड़ी करते हैं. 56 इंच की छाती है, मैं लड़ूंगा, घर में घुसकर मारूंगा। अरे, बड़ी-बड़ी बातों की जगह बिहार से आकर दिल्ली में बैठक करते और हमें जानकारी देते कि आपकी प्लानिंग क्या है और हमसे क्या मदद चाहते हैं? कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी जी ने जम्मू-कश्मीर जाकर पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात और बातचीत की। लेकिन नरेंद्र मोदी जी न तो सर्वदलीय बैठक में पहुंचे और न ही कश्मीर गए। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि देश सबसे पहले है।
देश के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए। आजादी के लिए लाखों लोगों ने घर छोड़ दिए। तमाम लोग शहीद हुए, तब जाकर देश आजाद हुआ और संविधान बना। इसी की बदौलत आज एक चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है और एक मिल वर्कर का बेटा कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बना। संविधान की शक्ति ने ही हमें आगे बढ़ने का अवसर दिया है, समानता का अधिकार दिया है। हमें निर्भीक और निडर होकर पूरे सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने की ताकत दी है। हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे।
लालू यादव ने कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भेजा.. सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
उन्होंने कहा कि आज जब देश में संकट की घड़ी है, तब लोग एकजुट होकर रहना चाहते हैं, लेकिन BJP अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए लोगों को बांटने में लगी है। जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी देश को एक रखने की बात करती है तो वहीं BJP देश को बांटने का काम करती है और फिर उल्टा हमें ही बुरा-भला बोलती है। आज जो लोग BJP के साथ हैं, उनके खिलाफ BJP ने ही जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया और अब उनके सहारे ही अपनी सरकार चला रहे हैं, क्योंकि इन्हें बहुमत नहीं मिला।
8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस का अधिवेशन था, जिसमें हमने एक प्रस्ताव पारित किया। उस प्रस्ताव के तहत हमें आगे बढ़ना है और घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुननी हैं। साथ ही, जनता को बताना है कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार में रहते हुए जनता के लिए क्या-क्या काम किए। मैं नरेंद्र मोदी और BJP से यही कहना चाहता हूं कि अगर आपको मौक़ा मिला है तो देश में विकास के काम करिए, जनता की तरक्की में योगदान दीजिए- जैसे नेहरू जी, इंदिरा जी और बाकी के प्रधानमंत्रियों ने किया।
मैं RSS के लोगों से पूछना चाहता हूं- आप लोग हर शहर में करोड़ों रुपए की जायदाद बना रहे हैं, कई एकड़ जमीनें ले रहे हैं और बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर रहे हैं… ये सब कहां से आ रहा है? लेकिन जब भी कांग्रेस पार्टी का कोई कार्यक्रम होता है, तो ये लोग हमारे कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा देते हैं। अहमदाबाद में अधिवेशन के समय BJP ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी पर चार्जशीट दाखिल करवा दिया। जब-जब कांग्रेस बढ़ती है, तब यह लोग उसको दबाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम दबने वाले लोग नहीं हैं।