बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष को घेरने और जवाब देने के लिए एनडीए सरकार खास प्लानिंग कर रही है। विपक्ष अक्सर नौकरी के मुद्दे पर सरकार को घेरता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार कहते हैं कि उनके अल्पकाल में उन्होंने बिहार के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी, पर अब सरकार नौकरी नहीं दे रही है। लेकिन अब बिहार सरकार नौकरी पाने वाले युवाओं की लिस्ट तैयार कर रही है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा किया है कि जिन-जिन लोगों को हम लोगों ने नौकरी दी है, उसकी पूरी लिस्ट बिहार सरकार जारी करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी लिस्ट भी जारी करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन सभी लोगों को संदेश भी देंगे। उन्होंने दावा किया की हमारी सरकार ने बिहार के सबसे जायदा युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है जो लोग बयानबाजी कर रहे है उन्हें जवाब देने के लिए हमारी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही सरकार सभी डाटा भी जारी करेगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने NDA को चेताया.. बोले- बिहार विधानसभा में हो सकता है बड़ा नुकसान
सम्राट चौधरी से जब पूछा गया कि कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि जिम्मेदारी की जब बात होती है तो प्रधानमंत्री गायब हो जाते हैं, उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है अपना काम करना। कई बार तो विपक्ष के नेता ही गायब हो जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जितनी जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री देश को चला रहे हैं पूरे देश की जनता देख रही है।