भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष बिहार दौरे पर हैं। जातिगत जनगणना पर नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक के बाद भाजपा नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई है। 2025 के विधानसभा चुनाव को कैसे फतह किया जाए इसे लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। बिहार बीजेपी की तरफ से आज पार्टी दफ्तर में एक बड़ी बैठक बुलाई गई। बैठक में बिहार सरकार के सभी मंत्री, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई नेता इस बैठक में शामिल हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि जनता तक सुलभ तरीके से कैसे पहुंचे और सरकार की योजनाओं को उन तक कैसे पहुंचाएं इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। इससे पहले बुधवार 30 अप्रैल को बीएल संतोष ने पटना में बिहार बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में बीएल संतोष ने चुनाव को उन्होंने लोकसभा चुनावों की रणनीति, जमीनी हकीकत और संगठन की मजबूती को लेकर फीडबैक लिया।
कांग्रेस और राजद के लोग सिर्फ हल्ला कर सकते हैं.. जाति जनगणना को लेकर क्या बोले दोनों डिप्टी सीएम
इसी बैठक में ये पैसला लिया गया कि हर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बीएल संतोष ने बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं से यह भी कहा है कि उन्हें जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार करना चाहिए। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल होने के बाद अब विधानसभावार सम्मेलन करने का फैसला लिया है। 15 जून 2025 के बाद एनडीए का विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू किया जाएगा। इस सम्मेलन का मकसद एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच और बेहतर समन्वय बनाना है।