सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। आज पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में तीसरी बार घटक दलों की बैठक हो रही है। इंडिया गठबंधन के कोऑर्डिनेटर कमिटी के गठन के बाद तेजस्वी की अध्यक्षता में ये दूसरी बैठक है। आज की ये तीसरी बैठक पटना के दीघा रिसोर्ट में 11 बजे से बुलाई गई है। इस बैठक में गठबंधन के सभी 6 घटक दल के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

आज महागठबंधन की होने वाली बैठक में घटक दलों के सभी विधायक, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा के साथ-साथ सभी जिलाध्यक्षों, संगठन के महासचिव और मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों को भी बैठक में बुलाया गया है। इसमें महागठबंधन के सभी शीर्ष नेतृत्व मौजूद हैं। सदाकत आश्रम में हुई महागठबंधन की दूसरी बैठक में खुद तेजस्वी ने यह जानकारी दी थी कि 4 मई को होने वाली बैठक में गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है।
चुनाव से पहले अपने ही सरकार की कमियां गिनाने लगे मांझी.. ‘एस्टीमेट घोटाले’ का भी लगाया आरोप
बैठक में मंच पर सभी घटक दल के बड़े नेता मौजूद हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी सभी ने हाथ उठाकर एकजुटता का सन्देश दिया। सभी ने बिहार में सरकार बदलने का संकल्प लिया। इस दौरान मंच पर जो महागठबंधन का बैनर लगा है, लोगों का ध्यान आकर्षित किया। दरअसल, बैठक के लिए बने मंच के बैनर पर सिर्फ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर है। जबकि अन्य दलों के चुनाव चिन्ह इसमें दर्शाए गए हैं। बैठक में तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद हैं।

महागठबंधन की तरफ से इस मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया जाएगा या नहीं? इस पर सबकी नज़रे हैं। हालांकि इससे पहले हुई दोनों बैठक में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने CM फेस पर सीधे कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन को लीड करेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने दूसरी बैठक में कहा था, ‘ये तो तय है कि जब तक चुनाव है तब तक चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश है। चुनाव के बाद ऐसा नहीं होगा। हम लोगों का तो तय है कि हमारा जो चेहरा होगा वो ही CM बनेगा।