पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई सटीक सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश में जोश और गर्व का माहौल है। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा। हालांकि इस कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। बुधवार देर रात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारत को ‘भारी कीमत चुकाने’ की गीदड़ भरी धमकी दी। उन्होंने कहा, “भारत ने जो गलती की है, उसका हर शहीद के खून के बदले जवाब दिया जाएगा।”
ओवैसी ने किया TRF के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान का आह्वान, ऑपरेशन सिंदूर को बताया देश का गर्व
इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि शरीफ को आत्मचिंतन करने की ज़रूरत है, न कि टीवी इंटरव्यू देने की। उन्होंने कहा, “भारत की परंपरा रही है कि जब कोई आंख उठाता है, तो हम उसे शांत करना जानते हैं। पाकिस्तान को अपनी गलतियों पर गौर करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने उस जगह को निशाना बनाया जहां “आतंकवाद की पैकेजिंग” होती थी। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, हमारी सेना जिम्मेदारी के साथ काम करती है, जबकि पाकिस्तान की सेना LoC पर आम नागरिकों को निशाना बनाती है। यही फर्क है।
‘नीतीश मिशन 2025’ के लिए बोधगया में JDU ने बनाई डिजिटल रणनीति..
गुरुवार को केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस पर बोलते हुए मनोज झा ने कहा, “यह जरूरी था कि एक स्वर में सभी राजनीतिक दल राष्ट्रीय सुरक्षा, अखंडता और आतंकवाद पर अपना मत रखें। ऐसे मुद्दों पर कोई राजनीतिक मतभेद नहीं होना चाहिए।”
पाकिस्तान का दावा: 31 की मौत, 57 घायल
इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारतीय हमलों में अब तक 31 लोगों की मौत हुई है और 57 घायल हुए हैं। हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।