काजबली चक में हुए बस धमाके के मास्टरमाइंड ने भागलपुर व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। एडीजे सात आरके रैना की कोर्ट में मो. आजाद ने सरेंडर किया। यहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में सेंटर जेल भेज दिया गया है।
रिमांड पर लेगी पुलिस
एसएसपी बाबू राम ने बताया कि मो. आजाद ने पुलिस के दबाव में परेशान होकर कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। कहा कि जो भी लोग बम ब्लास्ट में शामिल हैं, उनको चिह्नित किया जा रहा है। सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें चार दिन पहले भागलपुर में एक घर में बम धमाका हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। आसपास के भी कई मकान जमींदोज हो गए थे। पुलिस ने खुलासा किया था कि बिना अनुमति घर में पटाखा बनाया जा रहा था। पटाखा बनाने के दौरान ही धमाका हुआ था।
यह भी पढ़ें : Patna: पप्पू यादव का राजभवन मार्च, पुलिस से हुई नोकझोंक करना पड़ा वाटर कैनन का प्रयोग