कल उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए सात चरणों के मतदान के साथ चुनाव संपन्न हुआ। 349 सीटों के लिए छह चरणों में 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 और 3 मार्च को मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे अब आने लगे है। अब सभी की निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी हैं।
इस बार भी योगी सरकार
यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। अब 10 मार्च पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। यूपी चुनाव को लेकर बिहार के राजनीति में भी काफी हलचल दिख रहा है। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश इस बार भी योगी सरकार ही आएगी। संजय जयसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार ने विकास का काम किया है। यूपी से गुंडाराज खत्म हुआ है। जनता काम करने वालों को ही आगे बढ़ाती है इसलिए यूपी में योगी फिर से सरकार बना रहे है।
जनता समझदार हो चुकी है
संजय जायसवाल ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरह से गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार सत्ता में आते थे। उसी तरह इस बार योगी आदित्यनाथ यूपी में भी रिपीट करेंगे। जायसवाल ने कहा कि जनता समझदार हो चुकी है कि कौन काम करने वाला है और कौन काम करने वाला नहीं है। वहीं भागलपुर में हुए बम विस्फोट को लेकर भी संजय जायसवाल ने कहा कि तीन मंजिला भवन पटाखे से ध्वस्त हो जाए यह मानने वाली बात नहीं है। मुंगेर में भी इस तरह के बड़े हादसा हुए थे और जो इसमें दोषी थे उन्हें सजा भी दी गई। इस कांड की भी विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का गठन करने और उन्हें सजा दिलाया जाने की बात कही।