बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को एक बड़ा झटका लगा है। टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनें – पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस – 12-12 दिनों तक टाटानगर नहीं आएंगी। रेलवे ने यह निर्णय गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण लिया है, जो जरूरी रखरखाव और विकास कार्यों के लिए किया जा रहा है।
रेलवे के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून को और दुर्ग से 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को टाटानगर नहीं पहुंचेगी। वहीं, उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून को और ऋषिकेश से 22 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को टाटानगर से होकर नहीं चलेगी।
Patna Smart City में आपका स्वागत है.. Nitish Kumar ने बदल दिया शहर का नक्शा !
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर कटक, संबलपुर और झारसुगुड़ा के रास्ते चलाया जाएगा। इससे टाटानगर होकर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस ब्लॉक का असर केवल इन दो ट्रेनों पर नहीं, बल्कि कई अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है। संतरागाछी स्टेशन पर भी लाइन ब्लॉक के कारण आज टाटानगर से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें शामिल हैं:
- हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस
- जनशताब्दी एक्सप्रेस
- हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- शालीमार-बदामपहाड़ एक्सप्रेस
- कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
इतना ही नहीं, खड़गपुर, हावड़ा और संतरागाछी के बीच ढाई दर्जन से ज्यादा लोकल ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं, जिससे बंगाल के यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके अलावा, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी 21 मई से 28 जून के बीच कई तिथियों को चक्रधरपुर और मनोहरपुर समेत कई स्टेशनों पर रद्द रहेंगी।
रेलवे का कहना है कि यह ब्लॉक जरूरी तकनीकी और ढांचागत सुधारों के लिए अनिवार्य है। हालांकि, इस फैसले से टिकट बुक कर चुके यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि पहले से सूचना दी गई होती तो वैकल्पिक योजना बनाई जा सकती थी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही स्टेशन आएं और वैकल्पिक मार्गों पर चल रही ट्रेनों के विकल्पों का लाभ उठाएं।