भारतीय सेना के शहीद जवान सिकंदर राउत को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को नालंदा जिले के बिंद प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव उतरथु पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने शहीद के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना जताई। तेजस्वी यादव ने शहीद के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की और सरकार से मांग की कि शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि परिवार को भविष्य में सहारा मिल सके।
‘शहीद’ का दर्जा देने की मांग
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि जो भी जवान देश सेवा में ड्यूटी के दौरान बलिदान देते हैं, उन्हें ‘शहीद’ का दर्जा मिलना चाहिए। हमने पहले भी संसद और विभिन्न मंचों पर यह मांग रखी है कि सैनिकों को उनके बलिदान का सम्मान मिलना चाहिए।
Bihar Election से पहले RJD के संगठन में होगा बदलाव.. राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का ऐलान
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि यह शहीद का गांव मुख्यमंत्री के गृह जिले में है, ऐसे में उन्हें खुद आकर श्रद्धांजलि देनी चाहिए थी। अब तक शहीद परिवार को 50 लाख की मुआवजा राशि क्यों नहीं दी गई, यह सवाल उठता है। उन्होंने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को अपने वीर सपूतों की कुर्बानी का सम्मान करना चाहिए न कि औपचारिकताओं में उलझ कर उन्हें भुला देना चाहिए।
तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों की कुर्बानी अमूल्य होती है। उनके परिवारों का सहारा बनना समाज और सरकार का नैतिक दायित्व है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने फ़ोन पर विडियो कॉल के माध्यम से भी शहीद के परिवारों से बात की थी।