पटना : बिहार में लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे ANM (ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ) अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 10,600 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी तेज कर दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इसी माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा।
गौरतलब है कि जुलाई 2022 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम के 10,700 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके तहत सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। हालांकि, इसके बाद बहाली प्रक्रिया पर रोक लग गई क्योंकि मामला पटना हाई कोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।
NMCH में ‘चूहाकांड’ पर बोले मंगल पांडेय.. तेजस्वी यादव के समय तो रूई और सूई तक नहीं थी
अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि 100 याचिकाकर्ताओं की सीटें छोड़कर बाकी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा सकती है। इसी निर्देश के आधार पर स्वास्थ्य विभाग 10,600 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने जा रहा है। इस बीच, राज्य में ग्रेड ए नर्स (जीएनएम) के 11,389 रिक्त पदों पर भी बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) आवेदन ले रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पटना में एक सामूहिक कार्यक्रम के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जा सकते हैं। हालांकि, कार्यक्रम की तिथि अभी तय नहीं हुई है। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद चयनित नर्सों की तैनाती राज्य के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में की जाएगी।