दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास आठवले (Dr.Ramdas Athawale) ने पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान, NDA और बिहार चुनाव को लेकर कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के साथ एक बार आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए” और POK पर पाकिस्तान को अपना दावा छोड़ देना चाहिए। कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शुरुआत में कहा था कि हम सरकार के साथ हैं। लेकिन हर मुद्दे पर कोई विवादास्पद टिप्पणी करने की आदत कांग्रेस को है।
उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी ‘भारत जिंदाबाद यात्रा’ निकालेगी, जो अगले 15 दिनों तक चलेगी। पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा दिया जाएगा। ‘हम सब एक हैं’ का नारा दिया जाएगा। ‘आतंकवादियों का खात्मा करो’ का नारा दिया जाएगा… दलित समाज भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ है, हम सब देश के लिए लड़ने वाले लोग हैं।” साथ ही, उन्होंने बताया कि पटना में RPI का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। आठवले ने साफ किया कि RPI बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी, क्योंकि राज्य में पार्टी का जनाधार मजबूत नहीं है। लेकिन वे NDA को समर्थन देंगे और प्रचार करेंगे।
बिहार में मोबाइल टॉर्च जलाकर छात्रों ने दिया एग्जाम.. सामने आया वीडियो, भड़कीं भाजपा विधायक
उन्होंने सरकारी योजनाओं पर आंकड़े रखते हुए आठवले ने बताया बिहार में 6.38 करोड़ जनधन खाते खोले गए। मुद्रा योजना के तहत 20 लाख ऋण दिए गए। 5.97 करोड़ लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। 1.16 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए। PM आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 1.87 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 37.87 लाख मकान दिए गए। वहीं चिराग पासवान के बिहार आने के सवाल पर आठवले ने कहा, “दिल्ली में रहना ठीक है, बिहार आना ठीक नहीं। NDA उसे चेहरा नहीं बनाएगी, हाँ कुछ सीटें मिल सकती हैं।”