भारत सरकार द्वारा गठित सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान की राजधानी टोक्यो में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने की दिशा में अहम पहल की। जेडीयू सांसद संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) के नेतृत्व में यह तीन दिवसीय दौरा “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने के उद्देश्य से किया गया है।
सांसद संजय झा ने टोक्यो में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम दुनिया को यह बताने आए हैं कि आज भारत है, कल आप हो सकते हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ हमारी नहीं, पूरी दुनिया की जिम्मेदारी है।” उन्होंने 2008 के मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए बताया कि उस भयावह हमले में दो जापानी नागरिकों की भी जान गई थी और कसाब जैसे आतंकवादी को भारत ने जिंदा पकड़ा, जिसने पाकिस्तान की संलिप्तता को उजागर किया।
प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में प्रमुख थिंक टैंकों और नीति-निर्माताओं से मुलाकात कर भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की जानकारी दी और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की अपील की। जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से प्रतिनिधिमंडल की महत्वपूर्ण भेंट हुई, जिसमें उन्होंने हालिया पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की सराहना भी की।
बीजेपी सांसद डॉ. हेमांग जोशी, जो प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, ने कहा, “हम यहां किसी राजनीतिक दल की नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की आवाज लेकर आए हैं। यह मिशन है आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक जागरूकता और पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करने का।”