पटना के प्रतिष्ठित गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी परिसर में शनिवार को हनुमान जी के चोला पूजन का आयोजन हुआ। यह पूजन पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणवीर नंदन की अगुवाई में सम्पन्न हुआ, जो हर शनिवार इस आध्यात्मिक परंपरा को निभाते हैं। हनुमान जी की यह प्रतिमा गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में लगभग 125 वर्षों से स्थापित है। चोला पूजन की यह परंपरा इस मंदिर की पहचान बन चुकी है, जिसे श्रद्धालु विशेष श्रद्धा और विश्वास के साथ निभाते हैं। इस अवसर पर हनुमान जी के पूरे विग्रह पर सिंदूर और चमेली के तेल का लेप चढ़ाया गया, उन्हें नया जनेऊ पहनाया गया और विशेष पूजन विधि से आरती सम्पन्न की गई।
प्रो. रणवीर नंदन ने बताया कि हनुमान जी को चोला चढ़ाने से मानसिक, शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है, और व्यक्ति ग्रहों के अशुभ प्रभाव, बीमारियों, तथा नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त होता है। उनके अनुसार मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करना विशेष फलदायक माना जाता है, और चोला पूजन उसमें अत्यंत शुभ है। पूर्व विधान पार्षद और शिक्षाविद प्रो. रणवीर नंदन न केवल राजनीतिक बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भी सक्रिय रहते हैं। हर शनिवार वे इस चोला पूजन में स्वयं भाग लेते हैं, जो उन्हें सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी सेवा और निष्ठा के प्रतीक हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इस तरह की साधना हमें संतुलन और शक्ति देती है।
चुनावी साल में नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे सीएम नीतीश.. जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने
गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में चोला पूजन सिर्फ एक धार्मिक रस्म नहीं बल्कि सामाजिक एकता, अध्यात्म और सनातन परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम है। प्रो. रणवीर नंदन जैसे लोकसेवकों की उपस्थिति इस परंपरा को एक नई ऊंचाई देती है।
दिल्ली में नीति आयोग की बैठक: पीएम मोदी और सीएम हेमंत सोरेन के बीच हुई बात, जानिए क्या हुआ