पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से ‘मन की बात’ को सुना। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने बिहार में खेलों की महत्ता पर की चर्चा
इस बार की ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने किसानों और युवाओं से जुड़े विषयों पर विशेष जोर दिया। साथ ही, हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी उल्लेख करते हुए इसे देश की रक्षा नीति में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “प्रधानमंत्री जी ‘मन की बात’ के माध्यम से हर महीने देश की जनता से संवाद करते हैं। इस मंच से वह उन कार्यों की सराहना करते हैं जो समाज में बदलाव ला रहे हैं, साथ ही आने वाले समय के लिए सकारात्मक दिशा भी तय करते हैं।”
परिवार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट.. वीडियो और फोटो जारी कर JDU ने लालू परिवार पर साधा निशाना
विकास का रोडमैप तैयार करने को लेकर बैठक
प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की जो बैठक होनी है, उसमें आने वाले वर्षों में देश में होने वाले विकास कार्यों के रोडमैप को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियाँ शुरू की हैं, लेकिन आज की बैठक का चुनावों से कोई संबंध नहीं है।