बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड क्षेत्र में शनिवार शाम पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद अज्ञात बदमाशों ने हवा में कई बार गोली चलाई और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस मुख्यालय से मिले कड़े निर्देशों और वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद पटना पुलिस अब पूरी ताकत के साथ सड़कों पर उतर गई है।

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस का सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इनकम टैक्स चौराहा समेत कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की जांच कर रही है। तलाशी अभियान के दौरान राहगीरों के बैग, वाहनों के डिक्की और दस्तावेजों की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी आपराधिक तत्व को दबोचा जा सके।

डीएसपी और थानेदार भी मैदान में
इस विशेष अभियान की निगरानी खुद डीएसपी स्तर के अधिकारी और थाना अध्यक्ष कर रहे हैं। भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के साथ सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए हैं। आम लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने और अपराधियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से यह कवायद तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह तलाशी अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं, बल्कि आने वाले दिनों तक चलेगा। हर संदिग्ध गतिविधि और व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है।
NDA CMs की बैठक में बिहार चुनाव की नहीं होगी चर्चा.. दिलीप जायसवाल ने बताया कौन से होंगे मुद्दे
मुख्यालय ने जताई थी सख्त नाराजगी
गौरतलब है कि कल फायरिंग की घटना के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी और शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किए थे। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके तुरंत बाद पूरे शहर में पुलिस हरकत में आई और अब चौकसी पहले से कहीं ज्यादा कड़ी कर दी गई है।