मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी हरकत से एक बार फिर सबको चौंकाया है। सीएम नीतीश नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां एस सिद्धार्थ सीएम नीतीश को स्वागत करने के लिए पौधा भेंट कर रहे थे। तभी नीतीश कुमार ने एस. सिद्धार्थ के सर पर ही पौधा वाला गमला रख दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने गए थे। जहां सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र देना था।
अचानक दफ्तर पहुंचे नीतीश कुमार.. JDU नेता ने CM से कर दी बड़ी मांग, बोले- पार्टी का नुकसान हो जायेगा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने छोटे गमला में लगा पौधा दिया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने उस छोटे से गमले को सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। यह देखकर सभी हंसने लगे। खुद मुख्यमंत्री भी मुस्कुरा रहे थे। इसके बाद एस. सिद्धार्थ वहां से पीछे हट गये। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। और लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्या हो गया है।